2022 के दूसरे कारोबारी दिन Sensex की शुरुआत अच्छी रही। बीएसई मेन इंडेक्स पिछले बंद स्तर से ऊपर 59,343 पर खुला। Powergrid, NTPC, Axis Bank समेत डेढ़ दर्जन शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं Nifty 50 थोड़ा ऊपर 17,681 अंक पर खुला।
इससे पहले साल के पहले दिन घरेलू शेयर बाजारों शुरुआत जोरदार रही थी। बीएसई सेंसेक्स ने सोमवार को 900 अंक से अधिक की छलांग के साथ 59,000 अंक के स्तर को फिर हासिल कर लिया था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान बढ़त के साथ 59,266.39 अंक तक चला गया था। अंत में यह 929.40 अंक यानि 1.60 प्रतिशत मजबूत होकर 59,183.22 अंक पर बंद हुआ।
इस बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में नई प्रौद्योगिकी कंपनियों की अगुवाई में 63 आईपीओ के जरिये 1.2 लाख करोड़ रुपये या 16.6 अरब डॉलर की राशि जुटाई गई। उद्योग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान निवेश बैंकरों ने आईपीओ बाजार में तेजी के बीच 1.1 अरब डॉलर का शुल्क जुटाया।
0 टिप्पणियाँ