लाजिस्टिक पार्क एवं वेयरहाउस की स्थापना के प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए गठित प्राधिकार समिति की लखनऊ में आयोजित हुई बैठक में लखनऊ में प्रस्तावित वेयरहाउस की दो परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं को उत्तर प्रदेश वेयर हाउसिंग तथा लाजिस्टिक नीति-2018 के तहत विभिन्न तरह की मदद सरकार की तरफ से मिलेगी।
इन परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में 57 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 650 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, चंद दिनों पहले रंजन कुमार, मंडलायुक्त लखनऊ ने लविप्रा में सिटी लाजिस्टिक पार्क को लेकर अफसरों के साथ बैठक की थी। बैठक में रेल, परिवहन, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, रेल, एनएचएआइ, ट्रांसपोर्टरों की राय लेने के निर्देश दिए गए थे।
अमृत कौर द्वारा तीन एकड़ में बंथरा के पास कुरौनी गांव में 31 करोड़ रुपये की लागत से 74 हजार वर्गफीटजमीन पर वेयर हाउस स्थापित किया जाएगा। इसके लिए प्रोत्साहन एवं छूट के रूप में 2.75 करोड़ रुपये की मांग बाहरी विकास शुल्क, पूंजीगत एवं अवस्थापना ब्याज सब्सिडी आदि के रूप में की गई। इस प्रोजेक्ट को समिति ने मंजूरी दी।
इसी तरह निरपुरिया इंटरप्राइजेज द्वारा 2.57 एकड़ में सरोजनी नगर तहसील के ग्राम सराय सहजादी में 25.57 करोड़ की लागत से 64850 वर्गमीटर में वेयर हाउस का निर्माण किया जाएगा। कंपनी ने विभिन्न तरह की छूट के रूप में 1.12 करोड़ रुपये की मांग की है। यहां 300 लोगों को रोजगार मिलेगा।
दोनों इकाइयां दो साल में स्थापित होनी हैं। बैठक का आयोजन उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने कराया था। प्राधिकरण को इस कार्य के लिए नोडल एजेंसी नामित किया गया है। बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव वित्त राधा चौहान, प्राधिकरण के सीईओ मयूर माहेश्वरी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ