Cryptocurrency एक्सचेंज कंपनियों पर DGGI की बड़ी कार्रवाई


वज़ीरएक्स (WazirX) द्वारा माल एवं सेवा कर (GST) की भारी चोरी का मामला सामने आने के बाद जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने देश में लगभग आधा दर्जन क्रिप्टोकरेंसी सेवा प्रदाताओं पर छापा मारा। समाचार एजेंसी एएनआइ ने यह जानकारी दी है। एएनआइ ने रिपोर्ट किया कि DGGI कार्रवाई में 70 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला है। एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट करते हुए कहा, "क्रिप्टोकरेंसी सेवा प्रदाताओं के लगभग आधा दर्जन कार्यालयों की तलाशी ली गई है और डीजीजीआई द्वारा बड़े पैमाने पर GST चोरी का पता लगाया गया है।

30 दिसंबर 2021 को DGGI मुंबई ज़ोन ने GST में 40.5 करोड़ रुपये की कथित चोरी के लिए वज़ीरएक्स (WazirX) की जांच शुरू की। 30 दिसंबर की देर रात, कर विभाग ने कंपनी से जीएसटी प्लस ब्याज और दंड सहित 49.2 करोड़ रुपये की वसूली की। वहीं, अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, DGGI, NFT प्लेटफार्मों पर नकेल कसने की भी योजना बना रहा है।

DGGI द्वारा बिट्सिफर लैब्स एलएलपी (कॉइनस्विच कुबेर), नेब्लियो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (कॉइनडीसीएक्स), आई ब्लॉक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (बाययूकॉइन) और यूनोकॉइन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (यूनोकॉइन) की जांच की जा रही है। सभी पर GST चोरी को लेकर जांच जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ