उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, UPPRPB) में इस वक्त असिस्टेंट ऑपरेटर( Assistant Operator),प्रिंसिपल ऑपरेटर (Principal Operator) सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत, बोर्ड कुल 2430 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इच्छुक भी हैं, वे यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2022 से शुरू होगी। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2022 तक है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। इसके अलावा, अभ्यर्थी यह बात भी ध्यान दें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही आवेदन करें, क्योंकि फॉर्म में कोई भी गलत जानकारी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट हो सकता है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
UP Police Recruitment 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 20 जनवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 28 फरवरी, 2022
ऑनलाइन सुधार जमा करने की अंतिम तिथि: 28 फरवरी, 2022
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड, यूपीपीआरपीबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट ऑपरेटर के 1374, प्रिंसिपल ऑपरेटर के 936 और वर्कशॉप स्टॉफ के 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। ऐसे में जो, उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ